Monday, June 27, 2016

उठो ... जागो ... जगाओ ... ?

हम जनता हैं
अब हम ... आम आदमी नहीं
मामूली आदमी हैं,

हमारी कुछ मजबूरियाँ हैं
कुछ जरूरतें हैं,

हम तुम्हारी बात नहीँ मानेंगे
नहीं सुनेंगे
कि -
सस्ता माल खरीदना बंद कर दो
चाइनीज माल खरीदना बंद कर दो,

क्यों ?
क्योंकि -
हम मामूली आदमी हैं
गरीब हैं
हमारी औकात नहीं है
मंहगे सामान खरीदने की,

गर ... हमें चाइनीज माल
बाजार में दिखेंगे
तो हम
जरूर खरीदेंगे,

अगर तुम में दम है
तो चाइनीज माल का इम्पोर्ट बंद करा दो,

जब माल देश में आएगा ही नहीं
तो हम खरीदेंगे कैसे ?

ये बात ...
हमें समझने या समझाने की जरुरत नहीं है
कि -

चाइना हमसे खुन्नस रखता है
हमारे साथ दुश्मनी निकाल रहा है,

ये सब ... हम ...
समझते हैं
क्योंकि -
हम मामूली आदमी हैं,

पर ... अगर ... ये बात ...
किसी को समझने की जरुरत है
तो वो ... सरकार को है ...
साहब को है,

गर ... ये बात ...ये ... समझ गए ... तो
चाइना को ईंट का जबाव पत्थर से मिल जाएगा,

नहीं तो ... वो ...
ईंट मारते रहेगा, गोटी-कंकड़-पत्थर ...
फेंकते रहेगा ... उछालते रहेगा
हमारी ... नाक में दम करता रहेगा,

उठो ... जागो ... जगाओ ... ?
साहब को ... ??
मामूली आदमी तो जागा हुआ है ???

~ श्याम कोरी 'उदय'

No comments: