Wednesday, March 20, 2013

सूट-बूट ...


उनकी मुहब्बत की, अब हम क्या मिसाल दें 
शौहरत की चाह में, .... उन्ने बांहें बदल लीं ? 
... 
'खुदा' जाने किस दौर से गुजर रहे हैं वो 
वजह न भी हो, तो भी मुस्कुरा उठते हैं ?
... 
गर हम 'उदय', कल उनकी गलियों से, गुजरे नहीं होते 
तो शायद आज हम, हर एक आँख को खटके नहीं होते ?
... 
सूट-बूट है, तो कविता लिखो, पढ़ो, करो 
वर्ना, बे-फिजूल में वक्त जाया न करो ?
... 
तरीके चाहे जो हों, पर नतीजे अपने हों 
अब आज के दौर में 'उदय' हारना कैसा ?
...